हैलो दोस्तों आज हम आपके लिए राजस्थान के सामान्य ज्ञान से सम्बन्धित स्टेडी मेटैरियल लेकर आये है। जो कि निर्माण IAS जयपुर द्वारा तैयार किये गये है। निर्माण IAS कोचिंग, जयपुर संजय गुप्ता द्वारा संचालित की जाती है। यह नोट्स राजस्थान की हर एग्जाम में महत्वपूर्ण साबित होगे। वैसे भी राजस्थान के सभी काॅम्पीटिशन एग्जाम में राजस्थान का सामान्य ज्ञान पूछा जाता है। अभ्यार्थियों की इसी विषय में स्टडी कम होती है या फिर वे ऐसी बुकें पढ़ते है कि उनमें से प्रश्न नही आते। सामान्य ज्ञान की इस पी.डी.एफ. बुक में आपको राजस्थान का इतिहास, राजस्थान की चित्रकला, परम्परा एवं विरासत, हस्तशिल्पकला, राजस्थान नृत्य, राजस्थान स्थापत्य कला, मौर्य काल, मुगल कला आदि पाठ्य साम्रगी मिल जायेगी। इसमें हर जानकारी को Topicwise दिया गया है। जिससे आपको पढ़ने में आसानी होगी। आप एक बार इसे जरूर पढे। Book को pdf format में download करने के लिए नीचे दिये गये link पर click करे। अगर आप और भी इसी तरह की जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो हमारे साइट से जुड़े रहे यहां पर आपको Competition Exams, Notes, Latest News आदि की जानकारी समय-समय पर मिलेगी। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगे जो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।
Rajasthan GK PDF Format में आपको क्या - क्या मिलेगा।
Rajasthan GK Nirman IAS में आपको 44 Page मिलेंगे। जिन्हें बड़ी ही सरलतम रूप में chapterwise आपके सामने लाया गया है। ये सभी Topic परीक्षा की दृष्टि से बहुत उपयोगी है और यह विषय Competition Exam में कितना महत्वपूर्ण है ये सभी जानते है। वैसे हमने जो link दिया उसमें आपको तथावत् ये Topic index के रूप में मिल जायेगे। यहां पर ये सभी Topic इसलिए दिये है किआपको एक Idea मिल जाये कि इस pdf file में क्या-क्या Topic है।
- राजस्थान का इतिहास
- राजस्थान की चित्रकला
- राजस्थान नृत्य
- संस्कृति और उसका प्रसार
- राजस्थान की दृश्य कलाएँ
- राजस्थान की निष्पादन कलाएँ
- राजस्थान स्थापत्य कला
- मौर्य काल
- मुगल कला
- राजस्थान की भाषाएँ,साहित्य ,धर्म तथा दर्शन
- राजस्थान मे शैक्षणिक एवं तकनीकी विकास
- विविध
Disclaimer: India Ally पर हमने विभिन्न Notes / Newspaper / PDF Files / E-Books / Books आदि के link डाले है जिन्हें न तो हमने स्कैन किया और न ही हमने इन्हें बनाया। यह पहले से ही इंटरनेट पर उपलब्ध है और इंटरनेट के द्वारा ही लिये गये इन पर हमारा कोई मालिकानाहक नहीं है। यदि भविष्य में किसी व्यक्ति या संस्था को इस साईट पर कोई समस्या या फिर कानून उल्लंघन से सम्बन्धित समस्या हो तो वे हमें E-Mail - msr.msrajawat.com कर सकते है।
No comments:
Post a Comment